कोलकाता. तार चुराने के इरादे से ही सड़क किनारे नशेड़ियों ने 10 से 12 फीट का गड्ढा खोद कर वहां अपना आशियाना बनाया था. मंगलवार की शाम रेड रोड में कलकत्ता विश्वविद्यालय टेंट के पास सड़क किनारे मिली सुरंग की जांच करने पर मैदान थाने की पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि इसके पहले रेड रोड में सड़क किनारे जिस सुरंगनुमा गड्ढे का पता चला था, उसे बीएसएनएल के कर्मचारियों ने तार बिछाने के लिए खोदा था. बाद में उसे बंद करने में लापरवाही बरतने के कारण वहां नशेड़ियों ने उसमें अपना डेरा बना लिया था. उस मामले में चार नशेड़ी गिरफ्तार भी हुए थे.
मंगलवार को रेड रोड में जो 10 से 12 फीट का गड्ढा देखा गया, उसे नशेड़ियों ने ही खोदा था. बीएसएनएल का तार चुराने के लिए और वहां तार छिपाने के लिए गड्ढा खोदा गया था. प्राथमिक जांच में इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में जुड़े नशेड़ियों की पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.