कोलकाता. मध्य कोलकाता के तिरहट्टी मार्केट में रविवार दोपहर को एक विक्षिप्त महिला ने अपनी हरकतों से काफी परेशान किया. घटना दोपहर 1.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला सड़क किनारे एक पेड़ पर चढ़कर पेड़ से सटे एक बड़े लैंप पोस्ट के उपरी हिस्से में जाकर बैठ गयी.
इस घटना की खबर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर उस महिला को काफी समझाकर नीचे उतरने को कहा, लेकिन महिला नहीं मानी.
इसके बाद दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद दमकल के एक इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया. उसे प्राथमिक इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.