साथ ही गरीब व आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा कानून लागू किया था, पर तृणमूल सरकार ने अभी तक राज्य के लोगों को इन कानूनों के लाभ से वंचित कर रखा है. दिखावे के लिए दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ बोलते हैं, पर हकीकत में ममता बनर्जी ने भाजपा के साथ हाथ मिला रखा है. मोदी मुख्यमंत्री के हर कदम का समर्थन कर रहे हैं, बदले में ममता बनर्जी भी भाजपा सरकार की हां में हां मिला रही हैं. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में आराजकता का दौर छाया हुआ है. कांग्रेस भाजपा आैर तृणमूल दोनों से मुकाबला कर रही है, क्याेंकि कांग्रेस ही इन दोनों का असली विकल्प है.
Advertisement
महंगाई व उत्पीड़न के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कोलकाता: पश्चिम बंगाल समेत देश भर में बेलगाम होती महंगाई व महिलाआें पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एवं महिला आरक्षण व खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने की मांग पर महिला कांग्रेस ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. शासक दल तृणमूल कांग्रेस का गढ़ हाजरा मोड़ पर हुए इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश महिला […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल समेत देश भर में बेलगाम होती महंगाई व महिलाआें पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एवं महिला आरक्षण व खाद्य सुरक्षा कानून लागू करने की मांग पर महिला कांग्रेस ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. शासक दल तृणमूल कांग्रेस का गढ़ हाजरा मोड़ पर हुए इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कविता रहमान ने किया.
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला लिए हुए थीं, पर दूसरे विरोध प्रदर्शनों की तरह यहां यह पुतले जलाये नहीं गये. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने प्रधानमंत्री के पुतले की आेर से मुख्यमंत्री के पुतले के हाथ में राखी बांध कर दोनों के बीच बढ़ती नजदीकी को प्रस्तुत करने का प्रयास किया. श्रीमती रहमान ने कहा कि देश भर में महंगाई आसमान को छूू रही है, महिलाआें पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं, पर केंद्र व राज्य की सरकार न तो महंगाई की रोकथाम का कोई प्रयास कर रही है आैर न ही महिलाआें को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई कदम उठाया गया है. पिछली यूपीए सरकार ने महिलाआें को आरक्षण दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement