मालदा. घर के पास शराब के अड्डे के प्रति आपत्ति जताने पर एक ही परिवार के चार सदस्य शराबी बदमाशों के हमले के शिकार हो गये. सिर्फ यही नहीं शराबियों ने प्रतिवादी परिवार के एक छात्रा के साथ सबके सामने बदतमिजी की. यह घटना कल रात इंग्लिशबाजार थानांतर्गत महदीपुर ग्राम पंचायत के कांचनटार इलाके के महराजपुर गांव में घटी. रात को ही घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज में स्थानीय लोगों ने भरती कराया. इस मामले में स्थानीय 10 लोगों के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायलों के नाम रामप्रसाद भट्टाचार्य (65), उनकी पत्नी रीणा भट्टाचार्य (57), बेटा प्रणव भट्टाचार्य (18) व प्रदीप भट्टाचार्य (27) है.
बदमाशों ने रामप्रसाद की बेटी के साथ बदतमिजी की. अपने बयान में रामप्रसाद भट्टाचार्य ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को उनके घर में एक कार्यक्रम था. उस दौरान घर के पास आठ-10 युवकों ने शराब का अड्डा जमाया था. वे लोग शराब पी रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे. शराब के खाली बोतलों को घर की तरफ फेंक रहे थे. उन्होंने जैसे ही उनलोगों को वहां शराब पीने से मना किया तो शराबियों ने उनपर हमला कर दिया. परिवार के जो लोग वहां पहुंचे, उनके साथ भी शराबियों ने मारपीट की. उनकी पत्नी की दायीं हाथ की हड्डी टूट गयी है. लड़कों के माथे पर चोट लगी है. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि स्थानीय युवक सुनील सिंह, कृष्ण सिंह, नंद सिंह व मिठुन सिंह व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
लगातार बढ़ रहा है उत्पात
उल्लेखनीय है कि मालदा में इनदिनों शराबियों का उत्पात काफी बढ़ गया है. कई घटनाओं में कई लोग हमले के शिकार हुए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. तीन अगस्त को पुकुरिया थाना क्षेत्र में एक महिला व एक युवक को शराबियों ने पीटा. नौ अगस्त को इंग्लिशबाजार थाना के काजी गांव में शराबियों के हाथों मां-बेटे हमले का शिकार हुए. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी का कहना है कि कल रात को कांचनटार इलाके में शराबियों के हाथों एक ही परिवार के चार सदस्य हमले के शिकार हुए हैं. इंग्लिशबाजार थाने में स्थानीय 10 युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है.