Advertisement
चैनल का अधिकारी गिरफ्तार
सरकारी संस्था से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप कोलकाता. फर्जी कागजात के जरिये दिल्ली की एक सरकारी संस्था से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में महानगर के एक बांग्ला चैनल के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कौस्तव राय है. उसे मध्य कोलकाता के डलहौसी इलाके […]
सरकारी संस्था से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
कोलकाता. फर्जी कागजात के जरिये दिल्ली की एक सरकारी संस्था से 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में महानगर के एक बांग्ला चैनल के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम कौस्तव राय है. उसे मध्य कोलकाता के डलहौसी इलाके से शुक्रवार शाम को दबोचा गया.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि दिल्ली कोर्ट से उन्हें एक नोटिस मिला था. इस नोटिस में 14 सितंबर के पहले कौस्तव राय को गिरफ्तार करने को कहा गया. इस नोटिस के बाद से लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम कौस्तव की तलाश कर रही थी. गुप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार दोपहर को उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे अदालत ने 15 सितंबर के पहले दिल्ली भेजने का निर्देश अलीपुर जेल के अधिकारियों को दिया.
ज्ञात हो कि इसी धोखाधड़ी के मामले में इसके पहले शिवाजी पांजा नामक एक अन्य अधिकारी को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे 22 फरवरी को बारासात कोर्ट में पेश करने पर जमानत मिल गयी थी. बाद में दिल्ली पुलिस ने उसे बारासात अदालत के निर्देश के बाद अपनी हिरासत में ले लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement