कुएं में गिरे वृद्ध को तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला, बात नहीं मानी तो डंडे मारने लगी पुलिस
हावड़ा : पुलिस का असंवेदनशील रवैया गुरुवार को जिले के गोलाबाड़ी थाने के डबसन इलाके में सामने आया.कुएं में गिरे 60 वर्षीय मूक-बधिर बुजुर्ग को बाहर निकालने में भले ही दमकलकर्मियों के पसीने छूट गये, लेकिन बुजुर्ग पर गुस्से का इजहार पुलिसवालों ने किया. तकरीबन तीन घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाले गये उस विकलांग वृद्ध को पुलिस ने डंडे से पीट दिया. वृद्ध को डंडे मारते देख वहां खड़े लोग भी हतप्रभ थे. इतना ही नहीं, बुजुर्ग को जमीन से घसीट कर वैन में रखा गया. पीिड़त की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
क्या है घटना: सुबह 8.15 बजे के करीब वृद्ध एक परित्यक्त कुएं में गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने पुिलस को सूचना दी. मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे और उसे बाहर निकाल लिया. लेकिन वह फिर से कुएं में कूद गया. दमकलकर्मी फिर से उसे निकालने की कोशिश में जुटे, लेकिन इस बार उसे निकालना मुिश्कल नजर आ रहा था. कुएं में पानी कम था, लिहाजा दमकलकर्मियों ने कुएं में ऊपर से पानी गिराया. पानी गिरने के बाद वृद्ध ऊपर की ओर उठा. चूंकि वह मानसिक रूप से विकलांग था, इसलिए वह दमकलकर्मियों की बात नहीं सुन रहा था. नीचे रस्सी फेंकी गयी. आखिरकार 11 बजे उसे बाहर निकालना संभव हो सका.
पुलिस की ज्यादती: गोलाबाड़ी थाने के सब-इंसपेक्टर व एक कांस्टेबल वहां मौजूद थे. दोनों ने वृद्ध को वैन में बैठने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं बैठा. एसआइ विप्लव माइति व कांस्टेबल
अमर सासमल दोनों वृद्ध को डंडे से पीटने लगे. पिटाई के बाद भी जब उसने बात नहीं सुनी, तो उसे जमीन से घसीटते हुए वैन के पास ले जाया गया. उसे वैन की पिछली सीट पर किसी तरह फेंक दिया गया. वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया.