13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई पर खामोशी क्यों ?

मांगा जवाब. सूर्यकांत का सीएम पर जन समस्याओं की अनदेखी का आरोप, कहा कोलकाता : राज्य में महंगाई लगातार बढ़ रही है. विद्युत की कीमत में भी लगातार होनेवाली बढ़ोतरी से आम लोगों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद तृणमूल सरकार खामोश क्यों है? जन समस्याओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री क्यों भयभीत हैं? […]

मांगा जवाब. सूर्यकांत का सीएम पर जन समस्याओं की अनदेखी का आरोप, कहा
कोलकाता : राज्य में महंगाई लगातार बढ़ रही है. विद्युत की कीमत में भी लगातार होनेवाली बढ़ोतरी से आम लोगों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद तृणमूल सरकार खामोश क्यों है? जन समस्याओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री क्यों भयभीत हैं?
कथित तौर पर विद्युत दर में बढ़ोतरी के मसले पर विद्युत मंत्री से मिलने के लिए वाम मोरचा कोलकाता जिला कमेटी की ओर से कई बार समय मांगा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आम लोगों की समस्याओं को लेकर वामपंथियों का आंदोलन थमेगा नहीं, बल्कि जब तक लोगों के हित संबंधी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यें बातें माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहीं. वह गुरुवार को वाम मोरचा कोलकाता जिला कमेटी की ओर से विक्टोरिया हाउस के निकट धरना-प्रदर्शन के दौरान अपने विचार रख रहे थे.
इस मौके पर राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु, निरंजन चटर्जी, सुजन चक्रवर्ती, रॉबिन देव समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में केवल विद्युत दर में बढ़ोतरी वमहंगाई की समस्या नहीं है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गयी है. लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने व विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश जारी है. यही वजह है कि इन मुद्दों को लेकर एक अक्तूबर को वाम मोरचा की ओर से लालबाजार अभियान चलाये जाने की संभावना है.
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार शरीफों की भाषा नहीं समझती है. अत: लोगों को आंदोलन भी उसी अंदाज में करना होगा, जिसे तृणमूल सरकार समझ पाये. लोगों के हितों के लिए वाम मोरचा का आंदोलन नहीं थमेगा और इसे रोकने की ताकत किसी के पास नहीं है. उन्होंने जनहित के लिए चलाये जाने वाले आंदोलन में तमाम आम लोगों को शामिल होने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें