कोलकाता: विधाननगर उत्तर थाना अंतर्गत विचित्र आवासन के तीसरे तल्ले पर घर के ताला तोड़ कर अपराधियों ने लूटपाट की. वे फ्लैट से 10 भरी सोने के गहने और एक लाख नकद रुपये लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर उन्होंने घर के मालिक अरुणोदय भट्टाचार्य और उनकी बेटी के सिर पर लोहे के छड़ से मार कर घायल कर दिया. यह घटना सप्तमी के दिन अपराह्न घटी.
बताया जाता है कि पेशे से एक बांग्ला दैनिक के पत्रकार अरुणोदय सप्तमी के दिन बाली में अपने एक रिश्तेदार के घर गये थे. अपराह्न् तीन बजे आवासन के तीसरे मंजिल पर अपने फ्लैट में पहुंचने पर पाया कि दरवाजा की सिटकनी और ताला गायब है. फ्लैट अंदर से बंद है. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. बेल बजाया.
अंदर उन्हें युवक के मौजूद होने का आभास हुआ, तभी पीछे से एक युवक ने सिर पर उनके लोहे के छड़ से प्रहार कर दिया. वह गिर पड़े,बेटी ने शोर मचाने का प्रयास किया. उन्होंने बेटी के सिर पर लोहे के छड़ से हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान घर के अंदर मौजूद अपराधी सोने के गहने, नकद रुपये और साड़ी सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गये. अरुणोदय ने घटना की शिकायत विधान नगर उत्तर थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है.