वह सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना इलाके का रहनेवाला है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसे गुरुवार को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया गया था. शुक्रवार को उसकी कई पैथोलॉजिक जांच की जानी थी. दो कांस्टेबल उसे जांच के लिए पैथोलॉजिकल विभाग की ओर ले जा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान कैदी संजू राय ने दोनों कांस्टेबलों को धक्का देकर गिरा दिया और भागने में कामयाब रहा. हालांकि दोनों कांस्टेबलों ने उसे भागते वक्त पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह दीवार फांदकर अस्पताल परिसर से बाहर निकल गया.
उसके बाद भी दोनों कांस्टेबल उसके पीछे भागे. पुलिस का कहना है कि कांस्टबलों को पीछा करते देख कैदी धरधरा नदी में कूद कर भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसे तलाश कर रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जिला अस्पताल के पुलिस सेल से कई कैदियों की भाग जाने की घटना घटी है. कैदी को पैथोलॉजिकल जांच के लिए ले जा रहे थे. नियमानुसार उन्होंने कैदी को हथकड़ी नहीं लगायी थी. इसी का फायदा उठाकर वह कैदी भागने में कामयाब रहा. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि फरार कैदी आजीवन कैद की सजा काट रहा था.