वहां पहुंचने के बाद रात आठ बजे के करीब मुंबई पुलिस की टीम सिद्धार्थ को अकेले ही खार थाने ले गयी, जबकि इस दौरान सिद्धार्थ की पत्नी को एक होटल में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस की टीम बुधवार को लिये गये बयान की सच्चाई पता करेगी. इसके बाद जल्द सिद्धार्थ व इंद्राणी को थाने में आमने सामने बिठाकर दोनों से पूछताछ करेगी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंद्राणी से अब तक इस मामले में पूछताछ करने पर यह लग रहा है कि वह काफी शातिर महिला है.
समय-समय पर वह अपने बयान से मुकर रही है. इस लिहाज से इस हत्या के मामले में वे इंद्राणी के खिलाफ काफी ज्यादा से ज्यादा सबूत वह जुटाना चाहते हैं, जिससे केस मजबूत हो सके.