14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली जिले में हड़ताल का दिखा मिला-जुला असर

हुगली : हुगली जिले में बंद का मिला जुला असर दिखा. कोन्नगर और चुचुड़ा को छोड़ कर हुगली में हड़ताल शांतिपूर्ण रहा. जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने हड़ताल को शांतिपूर्ण बताया है. श्रीरामपुर और तलांडू स्टेशन पर कुछ देर के लिए पथावरोध किया गया लेकिन जीआरपी के हस्तक्षेप से अवरोध हटा दिया गया. […]

हुगली : हुगली जिले में बंद का मिला जुला असर दिखा. कोन्नगर और चुचुड़ा को छोड़ कर हुगली में हड़ताल शांतिपूर्ण रहा. जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने हड़ताल को शांतिपूर्ण बताया है. श्रीरामपुर और तलांडू स्टेशन पर कुछ देर के लिए पथावरोध किया गया लेकिन जीआरपी के हस्तक्षेप से अवरोध हटा दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हड़ताल समर्थकों व विपक्ष के बीच हुगली में कई जगहों पर मारपीट भी हुई .
कोन्नगर में माकपा के पांच कार्यलय में तोड़फोड़ और एक कार्यालय में आगजनी की गयी. एक माकपा नेता के घर पर भी तोड़ फोड़ की गयी. इस घटना में तीन महिला सहित 4 लोग घायल हो गये. उन्हें उत्तरपाड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यह जानकारी हुगली जिला माकपा सचिव सुदर्शन राय चौधरी ने पत्रकारों को दी. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के नेता काला चांद बनर्जी ने बताया की कोन्नगर में ही एक तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह क्राइपर रोड के माकपा कार्यलय में सुबह आठ बजे के आसपास तृणमूल कांग्रेस के समर्थको ने हमला बोल दिया. उस समय कार्यालय में मौजूद अनिल माली, सुभाष मुख़र्जी, शिशिर चक्रवर्ती, सुनील पाल, संध्या चक्रवर्ती, रीना मुख़र्जी, श्रावणी मुख़र्जी, अभिजित मुख़र्जी, देवजीत पाल, सुनील पाल सहित कुल 10 लोगों की पिटाई और कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी.
घायलों को उत्तर पाड़ा अस्पताल में भरती किया , इसके बाद एक-एक कर उत्तरपाड़ा के कुल पांच माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया और एल पुकुर इलाके के एक कार्यालय में आगजनी की गयी. पुलिस जब स्थिति को नियंत्रण करने पहुचीं तब लोगों ने उन पर भी हमला किया जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये. माकपा ने आरोप लगाया कि कोन्नगर कालीतल्ला इलाके में माकपा नेता शिशिर चक्रवर्ती के घर पर भी हमला बोला गया.
भद्रेश्वर में हड़ताल का प्रभाव नहीं पड़ने का दावा : भद्रेश्वर में हड़ताल का प्रभाव नहीं रहा. भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल खुली रही. मजदूरों की संख्या भले ही कम रही, लेकिन उत्पादन हुआ. भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय ने बताया कि हड़ताल का प्रभाव यहां नहीं रहा. हाट-बाज़ार खुले रहे. नगरपालिका में 90 फीसदी कर्मचारी मौजूद थे.
रास्ते में बस को छोड़ कर सभी तरह के वाहन चले. अंकुर अस्पताल में भी डॉक्टर और नर्सों की उपस्थिति सामान्य रही. हड़ताल के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हुई. चापदानी नगरपालिका में भी उपस्थिति सामान्य रही. सुबह 11 बजे श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल के अंदर दूसरी पाली के मजदूर चले गये और पहली पाली के मजदूर गेट से निकलने के लिए कतार बना कर खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें