17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड यूनियन के बंद का व्यापक असर, पश्चिम बंगाल में वाम व तृणमूल कार्यकर्ता भिडे, 15 जख्मी

कोलकाता : केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा की जा रही देशव्यापी हड़ताल का आज पश्चिम बंगाल में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. राज्य के कई इलाकों में माकपा के जुलूस पर हमले किये गये. इसमें माकपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये, हालांकि कोलकाता […]

कोलकाता : केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा की जा रही देशव्यापी हड़ताल का आज पश्चिम बंगाल में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ. राज्य के कई इलाकों में माकपा के जुलूस पर हमले किये गये. इसमें माकपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये, हालांकि कोलकाता में कोई हिंसक झड़प नहीं हुई, लेकिन जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ. सरकारी गाड़ियों व ट्रेन चलने के बावजूद कामकाज लगभग ठप्प रहा तथा लोग अपने घरों से नहीं निकले.

दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं, जबकि पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि कुछ जगहों पर अवरोध खड़े किये जाने से सियालदह दक्षिण खंड में उपनगरीय सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं. अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो रेल सेवाएं सामान्य रुप से चालू रहीं. वहीं ज्यादातर इलाकों में दुकानें, बाजार और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे. राज्य प्रशासन बडी संख्या में सार्वजनिक परिवहन की बसें चलाया, लेकिन यात्री लगभग नदारद थे.
कुछ निजी बसों व टैक्सियां भी चलीं, लेकिन दुकान पाट, स्कूल व कॉलेज बंद रहे. दूसरी ओर, बहरमपुर में माकपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच आज झड़प हो गयी. पुलिस के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर और कुछ अन्य जगहों पर माकपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. झड़प के दौरान माकपा केसांसद मैनुल हसन समेत पार्टी के 15 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में माकपा के छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
माकपा ने आरोप लगाया कि यहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया जिसमें उसके 15 कार्यकर्ता घायल हो गये. माकपा जिला सचिवालय के सदस्य सच्चिदानंद कंडारी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हडताल के समर्थकों पर ईंटों और लाठियों से हमला किया जिसमें पूर्व सांसद मैनुल हसन समेत पार्टी के 15 लोग घायल हो गये.
आरोपों को खारिज करते हुए वरिष्ठ टीएमसी नेता मन्नान हुसैन ने कहा कि जब माकपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया तब वे पार्टी के ट्रेड यूनियन कार्यालय में बैठे हुए थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि माकपा कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया.दूसरी ओर, सिलीगुड़ी में हड़ताल के समर्थन में जुलूस निकालते माकपा के नेता व सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के हमले में माकपा विधायक धीरेन बागदी को चोटें आयी हैं. माकपा विधायक इनसार अली के भी घायल होने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें