21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज की कीमत पर अंकुश लगाने के लिए सीएम तत्पर

मंगलवार को राज्य सचिवालय में करेंगी बैठक कोलकाता : प्याज की बढ़ती कीमत से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी परेशान हैं, इसलिए इसे नियंत्रित करने के लिए वह मंगलवार को बैठक करेंगी. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बनी टास्क फोर्स व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक […]

मंगलवार को राज्य सचिवालय में करेंगी बैठक
कोलकाता : प्याज की बढ़ती कीमत से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी परेशान हैं, इसलिए इसे नियंत्रित करने के लिए वह मंगलवार को बैठक करेंगी. राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महंगाई को नियंत्रित करने के लिए बनी टास्क फोर्स व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभाग के मंत्री व विधायक भी उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब प्याज की कीमत कम करने के लिए सक्रिय हो गयी हैं. राज्य सरकार पहले ही अन्य राज्यों से प्याज लाने के लिए कई संपर्क कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री प्याज की कीमत को लेकर कई योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं. प्याज के साथ-साथ राज्य में बाढ़ की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसकी वजह से यहां अन्य सब्जियों की कीमत भी सांतवें आसमान पर है, इसलिए मुख्यमंत्री विभिन्न बाजार समितियों को भी इस संबंध में सचेत करेंगी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान से प्याज लाने का फैसला किया है. अफगानिस्तान से 45 रुपये प्रति किलो की दर से यहां 1000 टन प्याज का आयात किया जायेगा. प्याज का यह कंसाइंमेंट 10 सितंबर तक यहां पहुंचने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें