कोलकाता : बीएसएफ ने एक बार फिर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर बड़ी कामयाबी हासिल की. सूचना के आधार पर बीएसएफ की खुफिया शाखा ने मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थानांतर्गत निमतिता व शोभापुर बॉर्डर आउट पोस्ट इलाके में एक विशेष अभियान चलाया.
इस विशेष अभियान के दौरान साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ की 20 वीं बटालियन के जवानों ने 29 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 320 पशु बरामद किये गये. गिरफ्तार लोगों में आठ बांग्लादेशी एवं 21 भारतीय हैं. बीएसएफ ने गिरफ्तार पशु तस्करों एवं बरामद पशुओं को शमशेरगंज पुलिस के हवाले कर दिया है.