21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में भय का माहौल : अधीर

कोलकाता. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य के शिक्षण संस्थान छात्रों के लिए सुरक्षित नहीं रह गये हैं. प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के शिक्षण संस्थानों में भय का माहौल है. छात्र और अभिभावक सभी भयभीत हैं, जिसके कारण शिक्षा […]

कोलकाता. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य के शिक्षण संस्थान छात्रों के लिए सुरक्षित नहीं रह गये हैं. प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के शिक्षण संस्थानों में भय का माहौल है. छात्र और अभिभावक सभी भयभीत हैं, जिसके कारण शिक्षा का स्तर तेजी से गिर रहा है.

एक समय केवल देश के अन्य राज्यों के ही नहीं, बल्कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के छात्र भी उच्च शिक्षा के लिए पश्चिम बंगाल आते थे, पर आज स्थिति यह हो गयी है कि राज्य के छात्र यहां से पलायन कर रहे हैं. प्रसिडेंसी व यादवपुर विश्वविद्यालय जैसे प्रीमियर शिक्षण संस्थानों का हाल भी बुरा है. अभिभावक अपने बच्चों को यहां पढ़ने भेजने से पहले दस बार सोचते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है, वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए राज्य के बाहर भेज रहे हैं. इस स्थिति के कारण उच्च शिक्षा में राज्य के छात्रों का प्रतिशत कम हो रहा है. छात्रों पर हमले हो रहे हैं. छात्रों को लाठी, बम व पुलिस के द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि इस स्थिति के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है, पहले वाममोरचा की सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को नष्ट किया. परिवर्तन के नाम पर आयी मां,माटी व मानुष की सरकार उससे भी घटिया काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें