10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सितंबर से टैक्सी हड़ताल

कोलकाता: परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गयी ऑनलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के खिलाफ टैक्सी संगठनों ने आंदोलन करने का फैसला किया है. शुक्रवार को बंगाल के विभिन्न संगठनों ने मिल कर दो सितंबर से 48 घंटे तक हड़ताल करने का आह्वान किया है. यह जानकारी बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमन गुहा […]

कोलकाता: परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गयी ऑनलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के खिलाफ टैक्सी संगठनों ने आंदोलन करने का फैसला किया है. शुक्रवार को बंगाल के विभिन्न संगठनों ने मिल कर दो सितंबर से 48 घंटे तक हड़ताल करने का आह्वान किया है.

यह जानकारी बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमन गुहा ने दी. उन्होंने बताया कि दो सितंबर को सुबह छह बजे से चार सितंबर को सुबह छह बजे तक महानगर की सड़कों से 35 हजार टैक्सियां नदारद रहेंगी. उन्होंने बताया कि मोटर ह्वेकिल्स ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है और मैनुअल प्रक्रिया को पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया गया है, जो पूरी तरह गलत है.

उन्होंने कहा िक भारतीय संविधान में कहीं नहीं लिखा कि ड्राइवर बनने के लिए साक्षर होना जरूरी है. वाणिज्यिक वाहन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठ पास रखी गयी है. लेकिन राज्य सरकार के दिये गये फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता भरना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ अप्रैल महीने से नये ड्राइवर के रूप में लाइसेंस देने की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि यहां टैक्सी रखने के लिए कोई स्टैंड नहीं है और न ही राज्य सरकार इस बारे में कोई विचार कर रही है.
खुद िकराया तय करने की दी धमकी
वहीं, ऐप्प के माध्यम से टैक्सी सेवा प्रदान करनेवालीं कंपनियों के खिलाफ बंगाल टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव विमल गुहा ने आरोप लगाया िक बिना सरकारी लाइसेंस की ये कंपनियां यहां टैक्सियां चला रही हैं और मनमाना किराया वसूल रही हैं. इसलिए बंगाल टैक्सी एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों ने भी स्वयं से किराया तय करने का फैसला किया है. अगर राज्य सरकार इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाती है, तो वह खुद ही किराया तय कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें