अलीपुर अदालत में सीबीआई द्वारा दायर की गयी एक याचिका में ब्यूरो ने फिर मदन को बुलाने की इजाजत मांगी थी, जिसे अब अदालत की मंजूरी मिल गयी है. मदन मित्र फ़िलहाल इलाज के लिए एसएसकेएम हॉस्पिटल में भरती हैं. अब सीबीआइ मदन मित्रा से कब और कहां पूछताछ करेगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि सीबीआइ ने कुछ दिन पहले अलीपुर जेल सुपर पर जांच में सहायता नहीं करने तथा मदन मित्रा संबंधित तथ्य छुपाने के आरोप लगाये थे.
Advertisement
सारधा घोटाला: नहीं कम होती दिख रहीं मदन मित्रा की मुश्किलें
कोलकाता : सारधा घोटाले में गिरफ्तार राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. हाइकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद अभी वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की सोच ही रहे थे कि सीबीआइ ने एक बार फिर मदन मित्रा से पूछताछ करने का फैसला किया […]
कोलकाता : सारधा घोटाले में गिरफ्तार राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. हाइकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद अभी वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की सोच ही रहे थे कि सीबीआइ ने एक बार फिर मदन मित्रा से पूछताछ करने का फैसला किया है.
इस संबंध में सीबीआइ ने अलीपुर अदालत में याचिका दायर की थी और अदालत ने भी पूछताछ की मंजूरी दे दी है. सीबीआइ को मदन मित्रा के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं, उन सबूतों की जांच करने के लिए सीबीआइ उनसे पूछताछ कर सकती है. गौरतलब है कि काफी दिनों से जेल में रह रहे मदन की जमानत याचिका कोर्ट कई बार ख़ारिज कर चुकी है.
मदन मित्रा की हालत बिगड़ी
कोलकाता. सारधा मामले में गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में भरती राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की तबीयत अचानक गुरुवार को काफी बिगड़ गयी. उनको सांस लेने में अचानक तकलीफ होने लगी, जिसकी वजह से चिकित्सकों ने उनको ऑक्सीजन देना शुरू किया. गुरुवार शाम उनके परिजन उनसे मिलने के लिए अस्पताल में गये थे, उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गयी. अस्पताल की ओर मिली जानकारी के अनुसार, मदन मित्रा की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement