कोलकाता. सेना के पूर्वी कमान के रिक्रूटमेंट मुख्यालय ने गुरुवार को एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मेला आयोजित किया, जिसका मकसद सेना में भरती होने के इच्छुक युवाओं को भरती प्रक्रिया में हुए बदलाव से अवगत कराना था. इस मेले में कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सेना में भरती के इच्छुक 500 उम्मीदवार शामिल हुए. भारतीय सेना एक अप्रैल 1998 से वाक-इन-सलेक्शन पद्धति के आधार पर भरती रैलियों का आयोजन करती रही है.
विकसित प्रौद्योगिकी के इस जमाने में भरती प्रक्रिया में बदलाव की सख्त जरूरत महसूस की जा रही थी. इसलिए अब एक अक्तूबर 2015 से भरती की ओपन रैली प्रणाली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के रूप में परिवर्तित हो जायेगी.
भरती के इच्छुक उम्मीदवार कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, पर ऑनलाइन आवेदन, भरती रैली आरंभ होने के 45 दिन पहले से आरंभ होनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन, भरती रैली आरंभ होने से 15 दिन पहले बंद हो जायेगी. उम्मीदवार भरती रैली शुरू होने से 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड/कॉल लेटर का प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं. केवल ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही अब भरती रैली में शामिल हो सकते हैं.