पानागढ़. बर्दवान जिला परिषद भवन में बर्दवान जिला प्रेस क्लब के सौजन्य से मीडिया फोटोग्राफरों को लेकर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल तथ जिला परिषद सभाधिपति देबू टूडू ने संयुक्त रूप से किया.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 100वीं प्रशासनिक बैठक व सभा के अलावा बर्दवान जिले में आयी बाढ़ की विभीषिका तथा प्रशासन की भूमिका को मीडिया फोटोग्राफी के माध्यम से दर्शाया जा रहा है. गुरुवार को शाम चार बजे प्रदर्शनी शेष होगी. इसी दिन उत्कृष्ट फोटोग्राफरों को पुरस्कृत किया जायेगा.
विरोध प्रदर्शन: दुर्गापुर. दुर्गापुर महकमा भूमि राजस्व दफ्तर के समक्ष भूमि मालिकों ने म्यूटेशन नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि म्यूटेशन के लिये बीएलआरओ, एसडीएलआरओ दफ्तर में कई बार अपील की गयी लेकिन म्यूटेशन का काम अब तक नहीं हुआ. एसडीएलआरओ सलील चौधरी ने बताया कि उनके दफ्तर में जमीन म्यूटेशन को लेकर कुछ जमीन मालिक आये थे. उन्होंने कहा कि विषय की खोज खबर लेकर किया जायेगा.