Advertisement
कांग्रेस के बंगाल बंद का रहा मिला-जुला असर
कोलकाता. राज्य में कांग्रेस के 12 घंटे के बंद का कोलकाता में कोई खास असर नहीं दिखा. लेकिन कुछ जिलों में कामकाज प्रभावित हुआ. महानगर में अधिकतर दुकानें, बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. सरकारी बसों की आवाजाही सामान्य रही लेकिन सड़कों पर निजी बसें, मिनीबस और टैक्सियां अपेक्षाकृत कम संख्या में देखी गयीं. मेट्रो […]
कोलकाता. राज्य में कांग्रेस के 12 घंटे के बंद का कोलकाता में कोई खास असर नहीं दिखा. लेकिन कुछ जिलों में कामकाज प्रभावित हुआ. महानगर में अधिकतर दुकानें, बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. सरकारी बसों की आवाजाही सामान्य रही लेकिन सड़कों पर निजी बसें, मिनीबस और टैक्सियां अपेक्षाकृत कम संख्या में देखी गयीं. मेट्रो रेल की सेवा भी सामान्य रही.
राज्य सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसके सभी कार्यालय खुले रहेंगे और सभी कर्मचारियों को काम पर आना चाहिए. पश्चिम मेदिनीपुर के एक कॉलेज के एक छात्र की कथित हत्या और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आतंक एवं हिंसा का आरोप लगाते हुए बंद का आह्वान किया गया था.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद के मद्देनजर महानगर में सुबह से रैलियां निकालनी शुरु कर दी. कांग्रेस के गढ़ एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गृहनगर मुर्शिदाबाद में दुकानें और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. पुलिस ने बताया कि बहरमपुर में बंद लागू कराने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के 10 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. बंद समर्थकों की जिला भूमि सुधार कार्यालय के सामने पुलिस के साथ झड़प हुई.
श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम कर रही है. अभूतपूर्व विरोध प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने बहरमपुर में शर्ट खोलकर रास्ते में प्रदर्शन किया. हरिहरपाड़ा में कांग्रेस पर बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप है. इस संबंध में राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी का कहना था कि ये लोग बने रहने के लिए सबकुछ खोलकर नाच सकते हैं. प्रदर्शन करने वालों के साथ पार्टी के कोई नहीं हैं. मोहल्ले के लोग तक उनके साथ नहीं हैं. केवल रास्ते में उतरकर टीवी और अखबार में आने के लिए तसवीर खिंचवाने की कोशिश है. इधर, बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त तादाद में सरकारी बसों को रास्ते में उतारा गया था.
सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति सामान्य रही. महानगर में स्कूल-कॉलेज भी सामान्य तौर पर खुले रहे. मालदह में पुलिस पर आंदोलन कुचलने का आरोप सांसद मौसम बेनजीर नूर ने लगाया है. मौसम नूर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चाचल में सरकारी बस चालक की पिटाई की गयी. सबंग में बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप है. कैनिंग में बंद के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे जिला अध्यक्ष अर्णव राय सहित 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. टीटागढ़ में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई. यहां करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. श्यामनगर में रेल अवरोध की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा. कांचरापाड़ा में करीब 40 मिनट तक रेल अवरोध हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement