14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में रेल यात्रियों के पथराव से छह पुलिसकर्मी घायल

बारासात (उत्तर 24 परगना) : रेल यात्रियों के दो गुटों के बीच पथराव में आज कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. महिला स्पेशल ट्रेन में चार डिब्बों को जनरल बोगी में तब्दील किये जाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ यात्री खरदा रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिसकर्मी उन्हें […]

बारासात (उत्तर 24 परगना) : रेल यात्रियों के दो गुटों के बीच पथराव में आज कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. महिला स्पेशल ट्रेन में चार डिब्बों को जनरल बोगी में तब्दील किये जाने के रेलवे के फैसले के खिलाफ यात्री खरदा रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिसकर्मी उन्हें हटाने गये थे. पुलिस ने बताया कि सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि समस्या सुबह उस समय शुरु हुई जब खरदा रेलवे स्टेशन पर पुरुष और महिला रेल यात्री अलग अलग एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे. ये लोग पटरी पर बैठे थे. खरदा पूर्व रेलवे के सियालदह-कृषनगर खंड पर पडता है. महिला स्पेशल ईएमयू के चार कोच जनरल बोगी में तब्दील किये जाने के विरोध में महिला यात्री प्रदर्शन कर रही थीं जबकि पुरुष रेलवे के इस फैसले का समर्थन कर रहे थे. दोपहर होते होते प्रदर्शन उग्र हो गया.
दोनों पक्षों की ओर से पत्थर चलने लगे. मौके पर पहुंचे बैरकपुर के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और जीआरपी जब प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने में विफल रहे तो उन्होंने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. भीड को काबू करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक सियालदह-कृषनगर खंड पर रेल यातायात बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें