Advertisement
थाने में कांस्टेबल ने तीन पुलिसकर्मियों को पीटा
कोलकाता : संपत्ति विवाद को लेकर घर में आये दिन अपने भाइयों की पिटाई करनेवाले एक कांस्टेबल ने थाने के तीन कांस्टेबलों को ही जम कर पीट दिया. घटना पर्णश्री थाने के अंदर बुधवार देर रात को घटी. आरोपी कांस्टेबल का नाम मृत्युंजय भट्टाचार्य है. वह साउथ इस्ट ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत है, जबकि मार […]
कोलकाता : संपत्ति विवाद को लेकर घर में आये दिन अपने भाइयों की पिटाई करनेवाले एक कांस्टेबल ने थाने के तीन कांस्टेबलों को ही जम कर पीट दिया. घटना पर्णश्री थाने के अंदर बुधवार देर रात को घटी. आरोपी कांस्टेबल का नाम मृत्युंजय भट्टाचार्य है. वह साउथ इस्ट ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत है, जबकि मार खानेवाले पर्णश्री थाने के तीन कांस्टेबलों के नाम बाप्पादित्य हाल्दार, जफर अली और मुनाफर हुसैन हैं.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बेहला इलाके के उपेन बनर्जी रोड में विवेकानंद अस्पताल के पास मृत्युंजय भट्टाचार्य की एक विवादित संपत्ति है. अक्सर इस जमीन के मालिकाना हक को लेकर उसके परिवार में झगड़ा होता है. बुधवार रात को भी वह घर में झगड़ रहा था. इसी बीच वह अपने भाई सुकुमार भट्टाचार्जी के साथ मारपीट करने लगे. मामला पर्णश्री थाने में पहुंचा. उस समय नाइट राउंड में तीन कांस्टेबलों को वहां भेजा गया.
कांस्टेबलों को देख कर भड़क उठा
आरोप है कि थाने के कांस्टेबलों को देखते ही मृत्युंजय भड़क गया और तीनों के साथ मारपीट करने लगा. पिटाई कर तीनों को वहां से भगा दिया. इसकी सूचना थाने में देने पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गयी. मृत्युंजय को पर्णश्री थाने में लाकर एक टेबल के सामने बैठने को कहा गया. थाने के पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह सुनते ही मृत्युंजय फिर भड़क गया और चेयर टेबल फेंकने लगा. इस घटना के बाद थाने में कुछ समय के लिए सब सकते में आ गये. मृत्युंजय ने उसके सामने आये एक कांस्टेबल को थाने के अंदर घूसा व थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
मिल गयी जमानत
गुरुवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी कांस्टेबल को जमानत मिल गयी. थाने के अंदर एक पुलिसवाले द्वारा खुद पुलिसकर्मी को पीटने और जमानत पर रिहा हो जाने के की घटना से अन्य पुलिसकर्मी हैरान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement