21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 18 को कांग्रेस ने बुलायी हड़ताल

कोलकाता. सबंग में छात्र परिषद के नेता की मौत के विरोध में कांग्रेस ने 20 अगस्त के बदले अब 18 अगस्त को हड़ताल बुलाने की घोषणा की है, जबकि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मानस रंजन भुइयां ने 18 अगस्त के बदले 19 अगस्त या 21 अगस्त को हड़ताल बुलाने की अपील की. इसके […]

कोलकाता. सबंग में छात्र परिषद के नेता की मौत के विरोध में कांग्रेस ने 20 अगस्त के बदले अब 18 अगस्त को हड़ताल बुलाने की घोषणा की है, जबकि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मानस रंजन भुइयां ने 18 अगस्त के बदले 19 अगस्त या 21 अगस्त को हड़ताल बुलाने की अपील की.

इसके साथ ही हड़ताल को लेकर कांग्रेस के नेताओं के बीच अंतरद्वंद्व खुल कर सामने आ गया है. डॉ. मानस भुइंया ने बताया कि सबंग में छात्र नेता की मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने 20 अगस्त को हड़ताल बुलायी थी. इसकी सूचना जब अखबारों के माध्यम से मिली तो उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को फोन कर धन्यवाद दिया था और अपील की थी कि चूंकि 20 अगस्त को पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में पालन किया जाता है. इस दिन रक्तदान से लेकर कई कार्यक्रम होते हैं. इस कारण इस दिन के बदले अन्य किसी दिन हड़ताल बुलाये.

उसके बाद हड़ताल का दिन बदल कर 18 अगस्त कर दिया गया, लेकिन इस पर भी श्री भुइयां ने आपत्ति जताते हुए कहा कि लगभग डेढ़ माह पहले ही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता खालिद इबादुल्ला के नेतृत्व में नेताजी इंडोर स्टेडियम में 19 अगस्त को सम्मेलन बुलाय गया है. इस सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ राज्य के आला नेता भी शामिल होंगे. यदि 18 को हड़ताल होती है,तो इस कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी प्रभावित होगी. इस कारण हड़ताल 17 अगस्त या 21 अगस्त बुलायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें