7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंट के माता-पिता को बना लिया बंधक

हावड़ा. चिटफंड कंपनी में जमा की गयी रकम वापस नहीं मिलने पर गुस्साए निवेशकों ने एजेंट के मकान पर बाहर से ताला जड़ दिया. पिछले तीन दिनों से एजेंट के माता-पिता कमरे में कैद है. घटना संकराइल थाना अंतर्गत मोल्ला पाड़ा के रामचंद्रपुर इलाके की है. हालांकि पिछले कई दिनों से एजेंट निवेशकों के डर […]

हावड़ा. चिटफंड कंपनी में जमा की गयी रकम वापस नहीं मिलने पर गुस्साए निवेशकों ने एजेंट के मकान पर बाहर से ताला जड़ दिया. पिछले तीन दिनों से एजेंट के माता-पिता कमरे में कैद है. घटना संकराइल थाना अंतर्गत मोल्ला पाड़ा के रामचंद्रपुर इलाके की है. हालांकि पिछले कई दिनों से एजेंट निवेशकों के डर से भागा हुआ है.
घटना की खबर पुलिस को दी गयी है लेकिन आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अब्दुल हाकिम मल्लिक रोजवैली चिटफंड कंपनी में एजेंट था. पिछले कुछ महीनों से कंपनी बंद है. अदालत ने कंपनी का एकाउंट फ्रीज करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इलाके के हजारों लोगों ने उसमें रुपये जमा किये हैं. निवेशकों के अनुसार स्थानीय लोगों का 25 से 30 लाख रुपये उस कंपनी में जमा है लेकिन समय सीमा पूरी होने के बावजूद उन्हें अपनी रकम नहीं मिली है. रुपये नहीं मिलने के कारण निवेशकों का दबाव एजेंट पर बढ़ रहा था.
स्थिति को बिगड़ते देख एजेंट अब्दुल हाकिम घर से भाग निकला. एजेंट की भागने की खबर मिलते ही निवेशकों का गुस्सा फूट पड़ा. निवेशकों ने उसके मकान में ताला जड़ दिया. पिछले तीन दिनों से पिता चांदमूल अली मल्लिक व मां मुसलीमा बेगम कमरे में कैद है. मकान के चारों तरफ ताला जड़ने के कारण दंपति घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पिता ने बताया कि घर में पीने का पानी व जरूरी दवाइयां खत्म हो चुकी है लेकिन हालत ऐसी है कि कोई मदद के लिए तैयार नहीं है. पिता ने बताया कि अदालत ने कंपनी के एकाउंट को फ्रीज कर दिया है. ऐसी स्थिति में निवेशकों की जमा राशि कैसे देना संभव है. यह सारी बातें निवेशकों को मालूम है, बावजूद इसके हम दोनों को बंधक बना कर रखा गया है. उन्होंने बताया कि खबर संकराइल थाना की पुलिस को दी गयी है लेकिन पुलिस ने कोई रुचि नहीं दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें