Advertisement
लंदन की तरह होगी कोलकाता की ट्रैफिक
नेताजी इंडोर स्टेडियम में आज होगी बैठक कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब महानगर में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब लंदन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को यहां लागू करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने लंदन दौरे के समय वहां के परिवहन व्यवस्था से काफी प्रभावित हुई हैं और अब […]
नेताजी इंडोर स्टेडियम में आज होगी बैठक
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब महानगर में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब लंदन के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को यहां लागू करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने लंदन दौरे के समय वहां के परिवहन व्यवस्था से काफी प्रभावित हुई हैं और अब वह यहां लंदन के ओइस्टर-कार्ड जैसे मल्टी-एक्सेस सिस्टम के तर्ज पर यहां ‘ कोलकाता ट्रांसपोर्ट कार्ड ’ शुरू करना चाहती हैं. इस कार्ड के माध्यम से महानगर में किसी भी निजी बस, सरकारी बस, ट्राम, फेरी व मेट्रो में सफर किया जा सकेगा. अलग-अलग वाहनों के लिए हर बार टिकट नहीं खरीदना होगा. कोलकाता ट्रांसपोर्ट कार्ड सभी जगहों पर मान्य होगा.
गौरतलब है कि राज्य के परिवहन विभाग ने ‘ इंटीग्रेटेड फेयर मैनेजमेंट एंड टिकटिंग सिस्टम ’ को शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए इस पर प्राथमिकता से काम कर रही हैं.
शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में सीएम के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित विभिन्न परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस योजना का पीपीपी मॉडल के तहत विकास करना चाहती हैं.
क्या है कोलकाता ट्रांसपोर्ट कार्ड (केटीसी)
केटीसी क्रेडिट कार्ड के आकार का एक स्मार्ट कार्ड होगा, जिसमें सिंगल टिकट के साथ ही एक निश्चितकाल की अवधि तक की टिकट होगी और इस कार्ड का प्रयोग जल व सड़क परिवहन दोनों जगहों पर किया जा सकेगा. यह सभी प्रकार के परिवहन सेवाओं के लिए मान्य होगा.
मेट्रो स्मार्ट कार्ड की भांति पैसेंजर बस, फेरीघाट के माध्यम से यात्र करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक रीडर मशीन में प्रवेश करते व निकलतो समय इस कार्ड को पंच करेंगे. कार्ड को नकद भुगतान या ऑनलाइन भुगतान के जरिये रीचार्ज कराया जा सकेगा. परिवहन विभाग ने इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए कुछ फ्री राइड की भी घोषणा करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement