Advertisement
मालदा में हुई साजन अमीर, सजनी गरीब की कहानी
मालदा : अमीरी और गरीबी दो प्यार करने वालों के बीच सबसे बड़ी बाधा बन गयी. अमीर लड़का और गरीब लड़की की भाग कर शादी को लड़के के परिवार वाले नहीं मान पाये और शादी के दो दिन बाद ही लड़के को लेकर चले गये. कहानी की शुरूआत हुई थी मोबाइल के माध्यम से रांग […]
मालदा : अमीरी और गरीबी दो प्यार करने वालों के बीच सबसे बड़ी बाधा बन गयी. अमीर लड़का और गरीब लड़की की भाग कर शादी को लड़के के परिवार वाले नहीं मान पाये और शादी के दो दिन बाद ही लड़के को लेकर चले गये. कहानी की शुरूआत हुई थी मोबाइल के माध्यम से रांग नंबर लगने पर.
मोबाइल में बातचीत करते करते दोनों के बीच प्यार हो गया और बाद में दोनों ने भाग कर शादी करने का निर्णय लिया. 22 जुलाई को लड़का-लड़की दोनों अपने अपने घर से भाग गये और घरावालों की मरजी के बगैर शादी कर ली. घटना हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत चौपाल गांव की है. प्रेमी का नाम ईमरान अली व प्रेमिका का नाम सबिना यास्मिन है.
पत्नी का दरजा पाने के लिए एक अगस्त को सबिना ने प्रेमी व उसके पिता मानिक शेख के खिलाफ हरिशचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करा दी. इधर, शिकायत वापस लेने के लिए लड़के के परिवारवाले सबिना को लगातार धमकी दे रहे हैं. पुलिस की ओर से काई कदम नहीं उठाने पर न्याय के लिए सबिना ने आज चांचल महकमा अदालत में मामला दर्ज कराया.
सबिना ने बताया कि सात महीने पहले चांचल थाना के भवानीपुर गांव के निवासी ईमरान अली (20) के साथ उसका फोन पर परिचय हुआ था. 22 जुलाई को दोनों ने शादी की और घरवालों से छीपे हुए थे. शादी के दो दिन बाद ही लड़के के परिवारवाले दोनों का ठिकाना ढूंढ़ निकाला और ईमरान को उलटा-सीधा समझा कर उसे अपने साथ ले गये. आज एक अधिवक्ता की मदद से सबिना ने अदालत का रूख किया.
उसने कहा कि ईमरान के साथ धार्मिक नियमों के तहत उसकी शादी हुई है. वीडियो रिकॉर्डिग भी है. 22 जुलाई को एक रिश्तेदार के घर में जाकर दोनों ने शादी की थी. बाद में ईमरान उसके घरवालों के बहकावे में आ गया और उसे छोड़ कर चला गया.
अब ईमरान के परिवारवाले सबिना को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. सबिना के माका जब्बर शेख ने बताया कि लड़के का परिवार अमीर है और उसकी भांजी काफी गरीब है. भांजी एक मजदूर की बेटी है. अमीरी-गरीबी की भेद ही दोनों को एकसाथ नहीं होने दे रही है. हरिशचंद्रपुर थाने के आइसी बाबीन मुखर्जी ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement