10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा रेल मंडल में मनी मुंशी प्रेमचंद की जयंती

कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में 31 जुलाई को महान कथाकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती मनायी गयी. मंडल रेल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. राजभाषा अधिकारी मोती लाल पासवान ने सभी शाखा अधिकारियों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा […]

कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में 31 जुलाई को महान कथाकार एवं उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती मनायी गयी. मंडल रेल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.
राजभाषा अधिकारी मोती लाल पासवान ने सभी शाखा अधिकारियों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी मनोरंजन विश्वास ने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ-साथ कार्यक्रम का संचालन किया. उप महाप्रबंधक (पूर्व रेलवे) ने मुख्य वक्ता के रूप में मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला.
अपर मंडल रेल प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल (कार्मिक) अवधेश कुमार के अलावा केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के आमंत्रित अतिथि यमुना प्रसाद राय एवं त्रिभुवन कुमार मिश्र, परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष द्वारा भी प्रेमचंद की जीवनी पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. अंत में राजभाषा अधिकारी श्री पासवान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्र म को समाप्त करने की घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें