Advertisement
बाढ़ पर माकपा ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की
सूर्यकांत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कोलकाता : माकपा के राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने व बाढ़ प्रभावित मौजा को चिन्हित कर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. डॉ. मिश्र द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार […]
सूर्यकांत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता : माकपा के राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्र ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने व बाढ़ प्रभावित मौजा को चिन्हित कर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की.
डॉ. मिश्र द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार से मदद की मांग को लेकर माकपा की ओर से पत्र भेजे जायेंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए तत्काल खाद्य, पेयजल, तिरपाल, कपड़ा, चिकित्सा व अन्य जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था करनी होगी. लोगों के क्षतिग्रस्त घर व दुकान का हरजाना देना होगा. कृषि ऋण का पुनर्विन्यास करना होगा. इसके साथ ही बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजन को क्षतिपूर्ति देनी होगी. डॉ. मिश्र ने बताया कि अभी तक 70 लोगों की मौत हुई है.
स्कूल, कॉलेज, रास्ता व घर मकान की क्षतिग्रस्त हो गये हैं , लेकिन क्षतिग्रस्त लोगों को पर्याप्त मदद नहीं मिल रही है. वामपंथी समर्थकों द्वारा राज्य के 12 जिलों मेंराहत कार्य किया जा रहा है. पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए छह अगस्त से 12 अगस्त तक धन संग्रह अभियान चलाया जायेगा.
26 को वामपंथी कृषक संगठन का नवान्न अभियान
राज्य को तत्काल बाढ़ ग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में वामपंथी कृषक मजदूर संगठन ने 26 अगस्त को नवान्न अभियान का आह्वान किया है. संगठन ने खेत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने, अप्रैल से बंद मनरेगा को फिर से शुरू करने, पंचायत में भ्रष्टाचार बंद करने, भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल नेताओं व मंत्रियों को सजा देने की मांग की गयी है.
बढ़ी बिजली शुल्क के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
कोलकाता व जिलों में बिजली की दर में वृद्धि के खिलाफ वाम मोरचा ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. मंगलवार को सीइएससी कार्यालय के समक्ष आयोजित हस्ताक्षर अभियान में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र, दिलीप सेन, सांसद मोहम्मद सलीम, मानव मुखर्जी, भाकपा नेता प्रवीर देव, फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता देवव्रत राय, आरएसपी के तपन मित्र ने वक्तव्य रखे. वक्ताओं ने बिजली की दर घटाने, गरीबों की बिजली बिल में रियायत देने सहित अन्य मांग की.
अभियान में फॉरवर्ड ब्लॉक की ओर से श्यामल कांति कानूनगो, नारायण साहा, अमिताभ गांगुली, सुदीप बनर्जी, अश्विनी साहा, श्रीकांत सोनकर, अमोल देव राय, विनोद सोनकर, पिंटू राय व अन्य ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement