Advertisement
रुपये का बंडल थमा कर महिला से सोने के जेवरात लेकर भागे
चितपुर थाना इलाके के दमदम रोड की घटना सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी महिला घटना का पता लगने पर चितपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : सब्जी खरीद कर घर लौट रही एक महिला को रुपये का लालच देकर उसके कानों की बाली व गले से सोने का चेन लेकर दो बदमाश […]
चितपुर थाना इलाके के दमदम रोड की घटना
सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी महिला
घटना का पता लगने पर चितपुर थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : सब्जी खरीद कर घर लौट रही एक महिला को रुपये का लालच देकर उसके कानों की बाली व गले से सोने का चेन लेकर दो बदमाश भाग निकले. घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर इलाके के दमदम रोड की है. पीड़ित महिला का नाम सुजाता साहा (46) है.
घटना की जानकारी के बाद उसने इसकी शिकायत चितपुर थाने में दर्ज करायी. शिकायत में उसने बताया कि दमदम रोड की रह रहने वाली है. सुबह 8.30 बजे के करीब वह घर के नीचे से सब्जी खरीद कर वह घर लौट रही थी. इसी समय दो युवक उसके पास आये. दोनों ने उस महिला को सड़क पर रोका और उसे पहले से पहचानने की बात कही.
दोनों ने सुजाता के हाथों में एक हजार रुपये का बंडल जेब से निकाल कर रखने को कहा. उसने कहा कि उन्हें खुदरा रुपये की जरूरत है, और उनके पास सभी बड़ा नोट होने के कारण खरीददारी करने में तकलीफ हो रही है.
लिहाजा इस हजार रुपये के बंडल के बदले वे कुछ खुदरा रुपये उन दोनों को दे. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि रुपये का बंडल अपने हाथों में लेने के बाद दोनों युवकों के बातों के जाल में फंस कर उसने अपने गले से सोने की चेन और कान की बाली उतार कर दोनों को दे दिया. कुछ दूर जब वे चले गये तो पीड़िता ने देखा कि बंडल में सिर्फ उपरी नोट एक हजार रुपये के है, बाकी कुछ नोट 10 रुपये के है और अंतिम सभी नोट के बदले कागज है.
इसके बाद दोनों युवकों को काफी ढूंढ़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत चितपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement