23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक आपदा में मरनेवालों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आये तूफानी चक्रवात व भारी बारिश से लगभग पूरा राज्य प्रभावित हुआ है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 39 लोगों की मौत हो गयी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आये तूफानी चक्रवात व भारी बारिश से लगभग पूरा राज्य प्रभावित हुआ है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 39 लोगों की मौत हो गयी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की साथ ही घायलों को भी मुआवजा देने की बात कही, लेकिन इसके लिए कोई राशि की घोषणा उन्होंने नहीं की.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चक्रवात व भारी बारिश की वजह से आयी बाढ़ में 39 अपनी जान गवां चुके हैं. परिस्थिति को सामान्य करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का जोर नहीं है, इस वर्ष बंगाल में सामान्य से 65 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. चक्रवात व भारी बारिश से वीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, हुगली, हावड़ा, बर्दवान व उत्तर 24 परगना आदि जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 700 शिविर लगाये गये हैं, जहां 30 हजार लोगों को रखा गया है. राज्य सरकार की ओर से पांच लाख पानी के पाउच व एक लाख तिरपाल बांटे गये हैं.
सीएम ने कहा कि यह राहत शिविर अभी जारी रहेंगे, उन्होंने स्वयं सभी जिलों के डीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री जल्द से जल्द पहुंचाने का निर्देश दिया है. जिलों में राहत कार्यो को और गति देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न मंत्रियों को भिन्न-भिन्न जिलों का दायित्व सौंप दिया है और वहां के राहत कार्य पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें