14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक रूप से बीमार लड़की से रेप

मालदा : मानसिक रूप से बीमार एक लड़की से रेप हुआ है. यह घटना गुरुवार की रात हरिशचंद्रपुर थानाक्षेत्र के विंगल ग्राम पंचायत के इलम गांव में घटी. आरोप इलाके के चाय बेचने वाले पर लगा है. आरोपी हासिम अली (52) फरार है. पीड़िता की रिश्तेदार ने इस संबंध में हरिशचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज […]

मालदा : मानसिक रूप से बीमार एक लड़की से रेप हुआ है. यह घटना गुरुवार की रात हरिशचंद्रपुर थानाक्षेत्र के विंगल ग्राम पंचायत के इलम गांव में घटी. आरोप इलाके के चाय बेचने वाले पर लगा है. आरोपी हासिम अली (52) फरार है. पीड़िता की रिश्तेदार ने इस संबंध में हरिशचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय मानसिक रूप से उस बीमार लड़की के मां-बाप नहीं हैं. वह भीख मांगकर गुजारा करती है. गुरुवार की रात वह हरिशचंद्रपुर हाट से लौट रही थी. रास्ते में ही हासिम अली से उसकी मुलाकात हुई. हासिम के पास एक भुटभुटी वाहन भी है.
आरोप है कि उसने लड़की को भुटभुटी से घर छोड़ देने का भरोसा दिलाया और रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया. यह इलाका काफी सुनसान है. आरोपी ने बलात्कार के बाद ईंट-भट़्ठे के पास लड़की को छोड़ दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ. शुक्रवार सुबह पीड़िता अपने गांव आयी और लोगों को इसकी जानकारी दी. चांचल के एसडीपीओ राना मुखर्जी ने बताया कि जांच जारी है. आरोपी फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें