14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन दौरा : बंगाल में छोटी कार बनायेगा कपारो

लंदन दौरा : अपने आवास पर ममता से मिले लॉर्ड स्वराज पॉल, कहा राज्य में कार निर्माण इकाई की होगी स्थापना कोलकाता/लंदन : प्रमुख प्रवासी उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वस्त किया है कि उनकी कंपनी नयी छोटी कार के विनिर्माण के लिए राज्य को पहली पसंद बनाने […]

लंदन दौरा : अपने आवास पर ममता से मिले लॉर्ड स्वराज पॉल, कहा
राज्य में कार निर्माण इकाई की होगी स्थापना
कोलकाता/लंदन : प्रमुख प्रवासी उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वस्त किया है कि उनकी कंपनी नयी छोटी कार के विनिर्माण के लिए राज्य को पहली पसंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
लंदन के कपारो समूह के चेयरमैन ने यहां अपने आवास पर चाय पर अनौपचारिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी से कहा कि कपारो टी1 के नये मॉडल के लिए पश्चिम बंगाल में एक संयंत्र की स्थापना की जा सकती है. उन्होंने कहा : मैं बंगाल में और कुछ करना चाहूंगा.
हम एक कार डिजाइन करने की प्रक्रिया में हैं, जो कपारो टी1 से छोटी और सस्ती होगी और हम कुछ सबसे अच्छे ईंजन विनिर्माताओं से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि और यह सिर्फ मेरी प्रतिबद्धता नहीं है, बल्कि मेरा बेटा अंगद (कपारो समूह के मुख्य कार्यकारी) भी इसके लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि वह तेज चलनेवाली कारें पसंद करता है. कपारो टी1 को अब तक की सबसे तेज चलनेवाली कार करार दिया गया है और इसे ब्रिटेन की प्रमुख वाहन कंपनी मैक्लेरेन की टीम ने तैयार किया. इसका नया कॉम्पैक्ट मॉडल फिलहाल बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसका पश्चिम बंगाल संभावित विनिर्माण स्थल हो सकता है.
उन्होंने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है, हमने पश्चिम बंगाल सरकार से जमीन खरीदी है, अब वहां हम या तो फैक्टरी लगायेंगे या फिर अपने पैसे वापस निकालेंगे.
राज्य के लिए की गयी प्रतिबद्धता के अंग के तौर पर वह ममता के शिष्टमंडल को देश के हिस्सों में पेश तीन अन्य उत्पादों-कंपोजिट से बने बहु-उद्देश्यीय ई-रिक्शा, जैव शौचालय और पूर्व-निर्मित घर पर विस्तृत सामग्री उपलब्ध करायेंगे.
उन्होंने कहा कि हम कंपोजिट में आज नेतृत्व की भूमिका में हैं. मैंने अपने दिल्ली कार्यालय से बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्र को सारी सामग्री भेजने का वादा किया है. जब वह तैयार हों, मैं दिल्ली और लंदन से अपनी टीम भेजूंगा, ताकि बातचीत हो और ब्योरों को अंतिम स्वरूप दिया जा सके.
शिक्षा के क्षेत्र में भी मिल कर काम करने की तमन्ना
वूल्वरहैंप्टन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति के तौर पर लॉर्ड पॉल ने पश्चिम बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र में भी शामिल होने की इच्छा जाहिर की. लॉर्ड पॉल ने कहा कि एक मुद्दा जो मेरे दिल के काफी करीब है और दीदी के भी वह है शिक्षा.
हमें शिक्षा के क्षेत्र में मदद कर खुशी होगी. मेरी व्यक्तिगत रुचि लड़कियों की शिक्षा में है. जो भी किया जा सकता है, मैं करूंगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को कोलकाता के लोरेटो कॉलेज में एक नयी शाखा के औपचारिक उदघाटन के लिए आमंत्रित किया, जो उनकी पत्नी लेडी अरुणा पॉल के नाम पर खोला गया है, जिन्होंने वहां शिक्षा ग्रहण की और पढ़ाया भी है.
अलीपुर चिड़ियाघर को गोद लेने का आग्रह
महानगर स्थित अलीपुर चिड़ियाखाना में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉर्ड स्वराज पॉल से इसे गोद लेने का आग्रह किया और लंदन के चिड़ियाघर की तरह समर्थन देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री के इस आवेदन को सुनने के बाद लॉर्ड पॉल ने अपने शिष्टमंडल के एक सदस्य को लंदन के चिड़ियाघर के निरीक्षण मिशन करने का भी जिम्मा दिया, ताकि प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जा सके.
गौरतलब है कि लॉर्ड पॉल 1993 में लंदन के चिड़ियाघर को बचाने के लिए आगे आये थे और अपनी स्वर्गीय पुत्री अंबिका की याद में 10 लाख पौंड दान दिये थे, क्योंकि उसे यह स्थान बहुत पसंद था. लॉर्ड व लेडी पॉल और उनकी पुत्री अंजलि के साथ ममता बनर्जी की अनौपचारिक मुलाकात आखिरी बैठक थी, इसके बाद ही मुख्यमंत्री लंदन से कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं.
सीएम ने निवेश के लिए मांगा सहयोग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉर्ड पॉल का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें वहां के और उद्योगपतियों को बंगाल में निवेश करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया. लॉर्ड पॉल ने सिंगूर में कपारो की फैक्टरी का भी हवाला दिया, जो टाटा के नैनो संयंत्र को कल-पुजरे की आपूर्ति करनेवाली थी, लेकिन उस परियोजना को रोकना पड़ा और वहां से मशीनरी हटा ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें