लंदन की कंपनियों से ममता ने किया मदद देने का आग्रह
कोलकाता : लंदन के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट की भांति राज्य सरकार ने यहां भी औद्योगिक नगरी बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट ‘ कैनरी वार्फ ’ की भांति राजारहाट में फाइनेंशियल हब बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सीएम ने लंदन की कंपनियों को मदद करने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री ने यूकेआइबीसी को बंगाल में जमीन देने का वादा किया है, जहां यूकेआइबीसी द्वारा कार्यालय की स्थापना की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी मॉर्गन व एचएसबीसी के प्रमुख अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की है और उन लोगों ने राजारहाट में बनाये जा रहे फाइनेंशियल हब के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने उनको बताया है कि यहां फाइनेंशियल हब का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है और कई बैंकों ने यहां अपनी जगह भी बुक कर दी है.
देश का दूसरा फाइनेंशियल हब राजारहाट में
इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला के बाद देश में दूसरा फाइनेंशियल हब कोलकाता के राजारहाट में बनाया जा रहा है. यह हब लगभग 35.76 एकड़ जमीन पर फैला है, जिसमें अब तक 11 बैंक व वित्तीय संस्थाओं ने अपनी जगह बुक कर ली है.
इसमें एनआइसी, यूबीआइ बैंक, यूको बैंक, एसबीआइ, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, श्रीराम क्रेडिट व राज्य सरकार के दो संस्थान पश्चिम बंगाल वित्तीय निगम और पश्चिम बंगाल संरचना विकास निगम शामिल हैं.
इस फाइनेंशियल हब में 23 प्लॉट बनाये गये हैं, इसमें से 11 प्लॉट बुक हो चुके हैं. बैंक, स्टॉक एक्सचेंज, कमोडिटी ब्रोकिंग हाउस, म्यूचुअल फंड कंपनियां, जिनका वार्षिक टर्न ओवर 500 करोड़ रुपये से अधिक है, वह इस हब में प्लॉट के लिए आवेदन कर सकती हैं.