17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामला : 10 दिनों में सातवीं कुर्की : इडी

सांसद शताब्दी राय को 29 जुलाई को किया सम्मन कोलकाता : करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) दस दिनों के अंदर सातवीं कुर्की का आदेश जारी करने जा रही है. इडी सूत्रों के मुताबिक दस दिनों के अंदर ही इडी के तरफ से एक बड़ी […]

सांसद शताब्दी राय को 29 जुलाई को किया सम्मन
कोलकाता : करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (इडी) दस दिनों के अंदर सातवीं कुर्की का आदेश जारी करने जा रही है. इडी सूत्रों के मुताबिक दस दिनों के अंदर ही इडी के तरफ से एक बड़ी कुर्की करने का आदेश जारी किया जायेगा. इडी अधिकारियों ने कहा कि संपत्ति का मूल्य करीब 250 करोड़ रुपये के करीब है.
सभी संपत्ति कोलकाता के विभिन्न जगहों में स्थित है. अभी तक इडी की तरफ से महानगर में तीन संपत्ति, भुवनेश्वर में दो और गुवाहाटी में एक संपत्ति की कुर्की की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक कुर्क की गई छह संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य 500 करोड़ है. एक सवाल के जवाब में अधिकारियों का कहना है कि रही सीबीआइ जब अदालत में अपना अंतिम आरोपपत्र दायर करेगी, उसके बाद ही इडी शिकायत दर्ज करने को प्राथमिकता देगी.
उम्मीद थी कि सीबीआइ जुलाई तक मुख्य आरोपपत्र दायर करेगी, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है. तब तक हमें इंतजार करना होगा. वहीं इडी सूत्रों के मुताबिक उनकी तरफ से तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद शताब्दी राय को इस सिलसिले में 29 जुलाई को सम्मन किया है.
उनसे इस बारे में कुछ सवालों के जवाब लिये जायेंगे. इसके पहले तृणमूल के एक अन्य राज्यसभा सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने इडी को कर के रुप में 1. 20 करोड़ रुपये सौंपे थे. उन्होंने इतनी ही राशि सारधा समूह से ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें