10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई. बारिश के बाद हरी सब्जी की कीमतों में भारी इजाफा, फिर रुलाने लगा प्याज

कोलकाता: प्याज ने फिर से लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. हाल में बारिश के बाद हरी सब्जी की कीमत में इजाफा के साथ-साथ प्याज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक मिलनेवाली हरी सब्जी चाहे वह परवल हो या झींगा अभी बाजार में 40 रुपये प्रति […]

कोलकाता: प्याज ने फिर से लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है. हाल में बारिश के बाद हरी सब्जी की कीमत में इजाफा के साथ-साथ प्याज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक मिलनेवाली हरी सब्जी चाहे वह परवल हो या झींगा अभी बाजार में 40 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रही है.

परवल प्रति किलोग्राम 40 रुपये से 60 रुपये, मिर्चा 80 रुपये प्रति किलोग्राम, बरबटी 50 रुपये प्रति किलोग्राम तथा टमाटर 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे हैं. जून में कोलकाता के पाइकारी बाजार में पांच किलोग्राम प्याज की कीमत 120 रुपये थी. वह बढ़ कर 160 रुपये और कहीं 170 रुपये हो गयी है. इसका खुदरा बाजार पर सीधा असर पड़ा है.

जून में कोलकाता के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वर्तमान में कीमत बढ़ कर 35 रुपये से 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है. व्यवसायियों का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में प्याज की कीमत और भी बढ़ सकती है. केंद्र द्वारा प्याज की निर्यात करने के निर्णय से प्याज की कीमत और भी बढ़ने की संभावना है. टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि नासिक से प्याज कम आने के कारण कीमत बढ़ी है. फिलहाल कोलकाता के पाइकारी बाजार में 32 रुपये प्रति किलोग्राम प्याज बिक रहे हैं. स्वाभाविक रूप से यह खुदरा में 38 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के बल्लारी से प्याज आने शुरू हो गये हैं. आशा है कि इससे कीमत घटेगी. सब्जी की कीमत के संबंध में उन्होंने कहा कि चूंकि दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश हुई है. कई इलाके बाढ़ के पानी में डूब गये हैं. इस कारण ही सब्जी की कीमत में वृद्धि हुई है.

दूसरी ओर, विरोधी दल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कीमत पर नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया था, लेकिन विगत दो माह से टास्क फोर्स की बैठक नहीं हुई है. श्री कोले ने बताया कि चूंकि पिछले दो माह के दौरान बाजार में सब्जी की कीमत 20 रुपये प्रति किलोग्राम थे. इस कारण ही टास्क फोर्स की बैठक नहीं हुई थी, लेकिन इस दौरान टास्क फोर्स लगातार काम कर रहा था तथा वे लोग निगरानी रख रहे थे. वह आशा करते हैं कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री बैठक बुलायेंगी तथा सरकार की ओर से इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें