इन दोनों के ऊपर हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के नाम का हस्ताक्षर की नकल करने व फर्जी स्टांप के जरिये नकली ऑर्डर तैयार करके एक स्कूल को हड़पने का आरोप था.
मामले का खुलासा होने पर 19 फरवरी को इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद मामले की जांच कोलकाता पुलिस कर रही है. कुछ महीने पहले इसकी जांच का सीआइडी को दी गयी थी, जिसके बाद जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने दोनों को 27 जुलाई तक सीआइडी हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.