– सुविधा ट्रेन के लिए 30 दिन पहले से शुरू हो जायेगा आरक्षण – एक अगस्त को रवाना होगी हावड़ा-अर्नाकुलम सुविधा स्पेशल ट्रेन कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी पहली सुविधा स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से अर्नाकुल स्टेशन के मध्य चलाने के फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन एक अगस्त को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन के लिए बुधवार(22जुलाई) से आरक्षण शुरू हो गया. 02853 हावड़ा-अर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 1,8 और 22 अगस्त को हावड़ा स्टेशन से शाम 5 बजे रवाना होगी. हावड़ा से होकर कुल 2294 किलोमीटर का सफर तय करते हुए यह ट्रेन लगभग 37 घंटों में अर्नाकुल पहुंचेगी. इस ट्रेन का भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, कटपड़ी और कोयंबटूर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा. किसी त्यौहार या भीड़-भाड़वाले खास मौकों पर चलायी जाने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण अधिकतम 30 दिन पहले और कम से कम 10 दिन पहले तक कराया जा सकेगा. सुविधा गाडि़यों के लिए टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलवे आरक्षण काउंटरों और ई-टिकट पर उपलब्ध होगा. इस ट्रेन में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टिकट में किसी प्रकार की रियायत की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि ट्रेन की हर 20 प्रतिशत सीटों की बुकिंग ट्रेनों के तत्काल टिकटों के जैसी ही होगी, लेकिन 80 प्रतिशत सीटों की बुकिंग के बाद बाकी बची सीटों के लिए तत्काल किराया का तीन गुना दाम देना होगा. इस ट्रेन में प्रतीक्षा सूची नहीं होगी और सारी सीटों के बुक होने का बाद सुविधा स्पेशल ट्रेन की बुकिंग अपने आप ही बंद हो जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
दपूरे की पहली सुुविधा एक्सप्रेस हावड़ा से अर्नाकुलम तक
– सुविधा ट्रेन के लिए 30 दिन पहले से शुरू हो जायेगा आरक्षण – एक अगस्त को रवाना होगी हावड़ा-अर्नाकुलम सुविधा स्पेशल ट्रेन कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी पहली सुविधा स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से अर्नाकुल स्टेशन के मध्य चलाने के फैसला किया है. स्पेशल ट्रेन एक अगस्त को हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement