कोलकाता. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता सौमित्र चटर्जी एवं प्रसिद्ध निर्देशक मृणाल सेन ने भी अभिनेता गजेंद्र चौहान को एफटीआइआइ के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. श्री चटर्जी का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी गजेंद्र चौहान का नाम तक नहीं सुना है. वह कौन हैं. वह एफटीआइआइ जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का चेयरमैन बनने के लायक नहीं है. गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि एक प्रतिष्ठित संस्थान के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है, जिसका वह विरोध करते हैं. दादासाहेब पुरस्कार विजेता एवं एफटीआइआइ गवर्निंग कौंसिल के चेयरमैन रह चुके निर्देशक मृणाल सेन भी गजेंद्र चौहान को नहीं जानते हैं. श्री सेन का कहना है कि हमारे समय में हालात दूसरे थे. छात्रों के साथ हमारा रिश्ता काफी अच्छा था. एक और विख्यात फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता का कहना है कि एफटीआइआइ को एक ऐसा मुखिया चाहिए, जिसे सिनेमा की समझ हो. अगर आप संस्थान के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं, तो ऐसा करने से पहले आपको आगे-पीछे देखना होगा. वहीं महानगर आये अभिनेता अभिषेक बच्चन से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस मुद्दे पर जवाब देने से कन्नी काट ली. अभिषेक ने कहा कि उनके यहां चयन की एक प्रक्रिया है. जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कौन है गजेंद्र चौहान: सौमित्र
कोलकाता. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता अभिनेता सौमित्र चटर्जी एवं प्रसिद्ध निर्देशक मृणाल सेन ने भी अभिनेता गजेंद्र चौहान को एफटीआइआइ के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. श्री चटर्जी का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी गजेंद्र चौहान का नाम तक नहीं सुना है. वह कौन हैं. वह एफटीआइआइ जैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement