10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी टीम की नहीं कबड्डी की जीत होगी : ममता

सौरभ ने गाया राष्ट्र गीतकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि प्रो कबड्डी लीग किसी टीम नहीं, बल्कि यह भारत के सबसे प्राचीन खेल की जीत है. प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण का उदघाटन करने नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी कबड्डी ग्रामीण भारत में बेहद लोकप्रिय है. यह […]

सौरभ ने गाया राष्ट्र गीतकोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है कि प्रो कबड्डी लीग किसी टीम नहीं, बल्कि यह भारत के सबसे प्राचीन खेल की जीत है. प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण का उदघाटन करने नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी कबड्डी ग्रामीण भारत में बेहद लोकप्रिय है. यह एक ऐसा खेल है, जिसमें किसी विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ती है. इसलिए ग्रामीण इलाकों के लोग इस खेल को पसंद करते हैं. गांवों के स्कूलों में आज भी कबड्डी खेला जाता है. नेताजी इंडोर स्टेडियम में बंगाल वारियर्स एवं जयपुर पिंक पैंथर्स में से किसी के संभावित विजेता के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह किसी टीम की नहीं, कबड्डी की जीत है. प्रो कोलकाता चरण के मैचों का मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने राष्ट्र गीत गाया. कोलकाता और जयपुर के बीच हुए इस मैच के दौरान जहां जयपुर टीम के मालिक अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे, वहीं बंगाल टीम का समर्थन करने के लिए टॉलीवुड के सुपर स्टार प्रसेनजीत के नेतृत्व में बांग्ला फिल्म व टीवी उद्योग के कई सितारे भी नेताजी इंडोर स्टेडियम में मौजूद थे. राज्य के पंचायत मंत्री व राज्य कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी भी मैच के दौरान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें