21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन पर उतरे चाय बागान श्रमिक

जलपाईगुड़ी: राज्य सरकार के अधीनस्थ पांच चाय बागानों में पूजा का बोनस नहीं बंटने से बागान श्रमिक आंदोलन पर उतर आये हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन ‘तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन’ ने भी मुहिम तेज कर दी है. बुधवार को डुआर्स के नागराकाटा के हिला चाय बागान के श्रमिकों को लेकर माकपा, कांग्रेस, […]

जलपाईगुड़ी: राज्य सरकार के अधीनस्थ पांच चाय बागानों में पूजा का बोनस नहीं बंटने से बागान श्रमिक आंदोलन पर उतर आये हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन ‘तराई डुआर्स प्लांटेशन लेबर यूनियन’ ने भी मुहिम तेज कर दी है.

बुधवार को डुआर्स के नागराकाटा के हिला चाय बागान के श्रमिकों को लेकर माकपा, कांग्रेस, तृणमूल व आदिवासियों के एक श्रमिक यूनियन ने बागान का कामकाज बंद कर घेराव-प्रदर्शन में शामिल हुए. हालात संभालने के लिए माल महकमा शासक ज्योतिर्मय तांती के घटनास्थल पहुंचने पर उनका भी घेराव कर श्रमिकों ने विरोध जताया.

जहां बोनस नहीं बंटा है, उनमें पश्चिम बंगाल चाय उन्नयन निगम के अंतर्गत जलपाईगुड़ी के नागराकाटा के हिला व कालचीनी के महुआ चाय बागान के अलावा दार्जिलिंग के रंगमुख सीजर, कंडाम व रंगबुल शामिल हैं. रंगमुख में 1907, हिला में 779, कंडाम में 268, रंगबुल में 199 व महुआ चाय बागान में 146 चाय श्रमिक काम करते हैं.

सितंबर में कोलकाता के बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में तराई व डुआर्स के 200 से ज्यादा चाय बागानों के बोनस को लेकर समझौता हुआ था.

समझौते के तहत 31 चाय बागानों में 15 से 20 प्रतिशत व बाकी बागानों में 20 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी थी. राज्य सरकार के पांच बागानों में भी 20 प्रतिशत की दर से बोनस देने पर फैसला हुआ था. पूजा के पहले आठ अक्तूबर को बोनस दिये जाने की बात थी. लेकिन बोनस नहीं मिलने पर बुधवार से श्रमिकों को आंदोलन शुरू करने पर बाध्य होना पड़ा है. गोरखा जनमुक्ति मोरचा के दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के प्रचार सचिव मिलन छेत्री ने कहा कि नौ अक्तूबर के अंदर अगर बोनस नहीं दिया गया तो गुरुवार से पांच सरकारी चाय बागानों का आंदोलन और तेज होगा. माल महकमा शासक ज्योतिर्मय तांती ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से चाय विकास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ संपर्क किया गया है. पूजा के पहले ही श्रमिकों को बोनस दिया जाये, उसकी पूरी कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें