7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारकेलडांगा इलाके के नॉर्थ रोड की घटना

कोलकाता. एक इंब्रोडरी कारखाने के अंदर एक युवती को साथ लेकर शराब पी रहे कुछ युवकों के साथ उसी इलाके के कुछ अन्य युवक आपस में उलझ पड़े. दोनों के बीच का विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. इस दौरान गुस्से में आकर उनमें से एक युवक ने अन्य युवक के गर्दन पर स्क्रुप से वार […]

कोलकाता. एक इंब्रोडरी कारखाने के अंदर एक युवती को साथ लेकर शराब पी रहे कुछ युवकों के साथ उसी इलाके के कुछ अन्य युवक आपस में उलझ पड़े. दोनों के बीच का विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा. इस दौरान गुस्से में आकर उनमें से एक युवक ने अन्य युवक के गर्दन पर स्क्रुप से वार कर उसे जख्मी कर दिया. तत्काल मदद नहीं मिलने के कारण काफी देर बाद अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मृत युवक का नाम शेख आमिर (19) है. वह नारकेलडांगा इलाके के नॉर्थ रोड का रहने वाला है. घटना के बाद सभी आरोपी के साथ वह युवती भी उस स्थल से भागने में कामयाब हो गयी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नारकेलडांगा थाने की पुलिस आसपास के युवकों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के बाद पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

प्राथमिक जांच में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि नारकेलडांगा इलाके के नॉर्थ रोड में स्थित एक इंब्रोडरी कारखाने का आशिफ कुरैशी नामक एक युवक मैनेजर के पद पर कार्यरत है. ईद का समय होने के कारण कारखाने के मालिक समेत कुछ कर्मचारी छुट्टी पर गये थे, इसके कारण कारखाने में आशिफ अपने दोस्तों के साथ रविवार देर रात शराब पी रहा था. आशिफ व उसके दोस्तों के साथ एक युवती भी वहां मौजूद थी, जो तपसिया की रहने वाली थी. इधर आशिफ कुरैशी द्वारा एक युवती को साथ लेकर अन्य दोस्तों के साथ बंद कारखाने में शराब पीने की खबर पास के इलाके में रहने वाले मोहम्मद आमिर (19) नामक एक युवक को चल गयी.
बंद कारखाने में युवती के साथ शराब पीने का विरोध करने वहां अपने अन्य दोस्तों के साथ पहुंचा, जिसके बाद दोनों पक्ष में झगड़ा हुआ. इसमें गुस्से में आकर आशिफ ने मोहम्मद अकरम नामक एक मित्र के साथ मिल कर कारखाने में रखे एक लोहे के लंबे स्क्रुप की मदद से मोहम्मद आमिर के गर्दन में गहरा प्रहार किया. लहूलुहान हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद से उस युवती के साथ मुख्य आरोपी आशिफ भी फरार है. घटना की खबर पाकर मोहम्मद आमिर की मां ने आरोप लगाया कि एक सोची समझी साजिश के तहत उसके बेटे की हत्या की गयी. युवती का नाम लेकर मामले को दूसरा रुप दिया जा रहा है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके के कुछ युवकों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें