कोलकाता: हाल ही में दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में कबरडांगा मोड़ के पास बदमाशों द्वारा एक बार के बाहर गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इसके बावजूद फिर से इस इलाके में बदमाशों ने वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है. सोमवार को हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा मोड़ के पास एक 70 वर्षीय वृद्धा के पास से रुपये से भरा बैग छीन कर बदमाश भाग निकले. घटना सोमवार दोपहर 3.30 बजे के करीब एक अपार्टमेंट के अंदर की है.
पीड़ित महिला का नाम सरस्वती दास गुप्ता है. वह कबरडांगा रोड के पास एक अपार्टमेंट में रहती है. इसकी शिकायत घटना के बाद वृद्धा ने हरिदेवपुर थाने में दर्ज करायी. शिकायत में वृद्धा ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से 30 हजार रुपये लेकर घर लौट रही थी.
कुछ दूर से एक युवक उसका पीछा कर रहा था. अपार्टमेंट में घुसते समय वह उसके हाथ से रुपये का बैग छीना और भाग गया. पीछे मुड़कर वह देखी तो एक बाइक पर सवार होकर वह भाग गया. लोगों की मदद के लिए उसने काफी शोर मचाया, लेकिन कोई व्यक्ति बदमाश को पकड़ने आगे नहीं आया. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इलाके के लोगों का कहना है कि हाल ही में इस इलाके में इतनी बड़ी घटना घटी, लेकिन पुलिस अब तक सतर्क नहीं हुई, इसके कारण बदमाश ऐसे वारदात को अंजाम दे रहे है.