घटना अलीपुरद्वार जिले की है. अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा के साइनबोर्ड इलाके की रहनेवाली 28 वर्षीय अर्पिता मल्लिक व उसका प्रेमी राजेश महतो के लव मैरेज से दोनों परिवार को ही ऐतराज था. इसलिए दोनों ने भाग कर शादी कर ली थी. राजेश अर्पिता को लेकर सोनापुर में अपने किसी रिश्तेदार के घर में रह रहा था. इसी बीच अर्पिता के परिवारवालों ने राजेश पर उनकी बेटी के साथ शारीरिक अत्याचार करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी. इसके बाद दोनों ने फालाकाटा थाने में आत्मसमर्पण कर लिया.
फालाकाटा थाने की पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया. अदालत से घर पहुंचने के बाद अर्पिता ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने राजेश के घर में तोड़फोड़ कर उसका घर जला दिया. आगजनी में राजेश के घर के दो ट्रैक्टर जल गये. साथ ही घर का गैस सिलिंडर फट जाने से आग भयावह रूप धारण कर लिया. इसके बाद फालाकाटा के दमकल कर्मचारी घटनस्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें आग बुझाने नहीं दिया. बाद में अलीपुरद्वार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्लान ज्योति घोष रैफ व विराट पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना से इलाके में तनाव व सनसनी का माहौल बना हुआ है.