14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति शीघ्र

आसनसोल. राज्य के श्रम मंत्री व बीबी कॉलेज गवर्निग बॉडी के अध्यक्ष मलय घटक ने कहा कि बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट (प्रस्तावित मुंशी प्रेमचंद कॉलेज) के विकास तथा इसमें छात्र-छात्रओं के नामांकन के लिए वे शीघ्र ही को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति करेंगे. रविवार को इस संबंध में पूर्व सांसद आरसी सिंह के नेतृत्व में हिंदी माध्यम […]

आसनसोल. राज्य के श्रम मंत्री व बीबी कॉलेज गवर्निग बॉडी के अध्यक्ष मलय घटक ने कहा कि बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट (प्रस्तावित मुंशी प्रेमचंद कॉलेज) के विकास तथा इसमें छात्र-छात्रओं के नामांकन के लिए वे शीघ्र ही को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति करेंगे. रविवार को इस संबंध में पूर्व सांसद आरसी सिंह के नेतृत्व में हिंदी माध्यम शिक्षा विकास मंच का शिष्टमंडल उनके आवासीय कार्यालय में मिला तथा उन्हें नामांकन में हो रही परेशानियों से अवगत कराया.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि हिंदी माध्यम के छात्रों के हित में इस कॉलेज को इस शिक्षण सत्र से शुरू किया जा रहा है. पहला साल होने के कारण कुछ जटिलता रहेगी. लेकिन उनका समाधान किया जायेगा. उनके स्तर से इस दिशा में हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि कॉलज के मुद्दे पर शीघ्र ही वे काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठक करेंगे. जरूरत पड़ी तो मंच के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा.
शिष्टमंडल ने कहा कि कॉलेज की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि यह सरकार की वित्तीय सहायता से चलेगा या पूरी तरह से गर्वमेंट होगा. कॉलेज के लिए किसी को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति नहीं होने से कॉलेज में नामांकन संबंधित कई समस्याएं सामने आ रही है. बीबी कॉलेज की ंचालन टीम पर ही पूरी जिम्मेवारी आने से जटिलता बढ़ रही है तथा निर्णय लेने में काफी विलंब हो रहा है. इसके पहले कॉलेज के मुद्दे पर स्थानीय जाैहरमल जालान इंसच्यूशन में मंच की बैठक में नामांकन की समीक्षा की गयी. सहमति बनी कि कॉलेज नया होने के कारण कई परेशानी हो रही है.

छह विषयों में ऑनर्स की पढ़ाई की व्यवस्था होने के बाद भी पर्याप्त संख्या में नामांकन नहीं हो सका है. खास कर विज्ञान से जुड़े विषय गणित व बॉटनी में नामांकन चिंताजनक है. इसके लिए प्रथम वर्ष होने के कारण छात्रों को नामांकन का एक मौका और देने, छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ कम से कम डालने, छात्रों को तकनीकी मदद करने के लिए विशेष लांगिंग सेंटर खोलने, निंबधन की तिथि तक नामांकन चालू रखने, आरक्षण की जटिलता दूर कर सभी विषयों में पर्याप्त संख्या में नामांकन की व्यवस्था करने, नया नामांकन शीघ्र शुरू कराने तथा इसके लिए नामांकन कमेटी को लिखित दायित्व देने की अनिवार्यता जतायी गयी. वक्तां ने कहा कि सिर्फ नये संस्थान खोलने से कार्य नहीं होगा, बल्कि इसकी जटिलता को भी दूर करने की पहल करनी होगी. अन्यथा इसकी उपलब्धि नहीं रह जायेगी. बैठक में मंच के संरक्षक व पूर्व सांसद आरसी सिंह, डॉ दामोदर मिश्र, दुर्गापुर के बोरो चेयरमैन धर्मेन्द्र यादव, संयोजक डॉ अरुण पांडेय, मनोज यादव, डॉ राजेंन्द्र शर्मा, डॉ अरविंद मिश्र, पूर्व शिक्षक नवीन चंद्र सिंह, गोपालजी ठाकुर, महेश विंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें