पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. रुणीचा के श्री रामदेवजी महाराज लोक हितकारी देवता है. बाबा ने अपने भक्तों के हर संकट को दूर किया है और कृपा बरसायी है. ये बातें रविवार को बिन्नानी भवन सभागार में श्री रामदेव कृपा मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्री रामदेवजी महाराज की कथा के समापन अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए कथा व्यास नंदूजी पुरोहित ने कहीं. उन्होंने कहा कि बाबा ने अपने भक्तों पर जो कृपा की उसका वर्णन कथा में चौबीस परचों के माध्यम से मिलता है. नंदूजी ने कहा कि बाबा की महिमा कलियुग में आज भी उतनी ही प्रासंगिक है. जितनी कि पहले थी. आज भी बाबा के रुणीचा नगर में बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचते है. भादो के इस मेले में यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है. इससे यह प्रमाणित हो जाता है कि बाबा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते. आज कथा आयोजन में पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद विजय ओझा, समाजसेवी श्यामसुंदर चांदगोठिया, अशोक बिस्सा, एडवोकेट तारा व्यास, हरिशंकर झंवर, केदार उपाध्याय, बसंत किराडू, ठाकुर व्यास, नरेश किराडू, दीपक हर्ष, राजकुमार पुरोहित सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. रुपचंद सराफ, सविता सराफ, तनुज सराफ, श्वेता सराफ, पवन खेमका, कविता खेमका, नितेश खेमका, डिम्पी खेमका व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. मंडल अध्यक्ष शैलेश पुरोहित, शिवेश पुरोहित,धीरज जोशी के साथ श्री रामदेव बाल मंडल के जेठमल रंगा, बलदेव कोठारी, कमल बिदासरिया, नारायणदास बाहेती व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाबा भक्ता री पीड़ हरे : नंदू पुरोहित
पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. रुणीचा के श्री रामदेवजी महाराज लोक हितकारी देवता है. बाबा ने अपने भक्तों के हर संकट को दूर किया है और कृपा बरसायी है. ये बातें रविवार को बिन्नानी भवन सभागार में श्री रामदेव कृपा मंडल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्री रामदेवजी महाराज की कथा के समापन अवसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement