Advertisement
सांसदों के साथ सीएम की बैठक कल, मुकुल राय को नहीं मिला आमंत्रण
संसद में मानसून अधिवेशन पर होगी चर्चा कोलकाता : विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सभी सांसदों को सचेत कर देना चाहती हैं. इसके साथ ही सांसद कोटे के तहत मिलने वाली राशि के खर्च को लेकर भी वह तत्पर हो गयी हैं. इस संबंध में सांसदों से खर्च का ब्यौरा […]
संसद में मानसून अधिवेशन पर होगी चर्चा
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सभी सांसदों को सचेत कर देना चाहती हैं. इसके साथ ही सांसद कोटे के तहत मिलने वाली राशि के खर्च को लेकर भी वह तत्पर हो गयी हैं.
इस संबंध में सांसदों से खर्च का ब्यौरा लेने के लिए वह सोमवार को पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगी. हालांकि इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय को आमंत्रित नहीं किया गया है. मुकुल राय अब पार्टी के खिलाफ खुलेआम बोलना शुरू कर दिये हैं, इसलिए पार्टी ने भी उनसे दूरियां बना ली है. गौरतलब है कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में यह बैठक होगी, जिसमें सांसदों को एमपी लैड के तहत मिली राशि के खर्च का विस्तृत ब्यौरा जमा करना होगा. इसके साथ ही संसद भवन में अगले कुछ दिनों में मानसून सत्र होने वाला है.
इस मानसून सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस के स्टैंड को लेकर भी मुख्यमंत्री सभी सांसदों को सचेत करेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पहले ही कह दिया है कि व्यापम कांड को उनकी पार्टी द्वारा संसद के दोनों सदन में उठाया जायेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार की जमीन अधिग्रहण बिल पर भी तृणमूल कांग्रेस ने समर्थन नहीं देने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement