कोलकाता. कोलकाता पुलिस की मॉनिटरिंग सेल की मदद से अपहृत हुए एक व्यक्ति को रिहा कराने में पुलिस सफल रही है. इस मामले मेें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अब्दुर रज्जाक बताया गया है. पुलिस ने बताया कि नादियाल थाना अंतर्गत जलिया पाड़ा रोड की रहने वाली रजिया बीबी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि उसका पति मोहम्मद अख्तर हुसैन विगत गुरुवार से ही लापता है. इसी बीच उसे एक व्यक्ति का फोन आया. आरोप के मुताबिक व्यक्ति ने कहा कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है. विष्णुपुर थाना अंतर्गत आमतल्ला आकर वह करीब 75 हजार रुपये लाये और अपने पति को ले जाये. नादियाल थाने की पुलिस ने लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस के मुख्यालय के मॉनिटरिंग सेल की मदद से आरोपी व्यक्ति के मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया. शुक्रवार की सुबह रजिया को लेकर पुलिस आमतल्ला पहुंची. रजिया आरोपी के बताये पर पहंुची और पुलिस उसकी हर गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जैसे ही आरोपी रुपये लेने आया पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ द्वारा उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपहृत व्यक्ति को कराया गया रिहा
कोलकाता. कोलकाता पुलिस की मॉनिटरिंग सेल की मदद से अपहृत हुए एक व्यक्ति को रिहा कराने में पुलिस सफल रही है. इस मामले मेें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अब्दुर रज्जाक बताया गया है. पुलिस ने बताया कि नादियाल थाना अंतर्गत जलिया पाड़ा रोड की रहने वाली रजिया बीबी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement