गार्डेनरीच में जल साथी वाटर ट्रीटमेंट केंद्र का हुआ उद्घाटनकोलकाता. गार्डेनरीच क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने वहां गार्मेंट हब बनाने का फैसला किया है. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गार्डेनरीच वाटर वर्क्स में ‘ जल साथी ‘ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए की. उन्होंने कहा कि गार्डेनरीच क्षेत्र में गार्मेंट हब खुलने से यहां दर्जी व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी फायदा होगा. गार्डेनरीच के साथ-साथ महेशतला व अन्य संबंधित क्षेत्रों में भी काफी फायदा होगा. इससे यहां लगभग 35 हजार नये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जल साथी वाटर ट्रीटमेंट केंद्र का उद्घाटन किया, यहां फिलहाल प्रतिदिन 20 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन होगा, जिसे बढ़ा कर अगले दिनों में 50 मिलियन गैलन करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ महानगर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर करना चाहती है. जंगलमहल क्षेत्र के दो जिले पुरूलिया व बांकुड़ा में भी हजारों करोड़ रुपये जलापूर्ति पर खर्च किये जा रहे हैं. सिर्फ कोलकाता में ही वाटर टैक्स नहीं लिया जा रहा है.
Advertisement
गार्डेनरीच में बनेगा गार्मेंट हब : सीएम
गार्डेनरीच में जल साथी वाटर ट्रीटमेंट केंद्र का हुआ उद्घाटनकोलकाता. गार्डेनरीच क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने वहां गार्मेंट हब बनाने का फैसला किया है. यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गार्डेनरीच वाटर वर्क्स में ‘ जल साथी ‘ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement