10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मतल्ला में 21 जुलाई की सभा की तैयारियां शुरू

कोलकाता. धर्मतल्ला में सीइएससी कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा की तैयारी शुरू हो गयी हैं. शहीद सभा के लिए बुधवार को सांसद व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बक्शी की आगुवाई में मंच बांधने का काम शुरू हो गया. उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई, 1992 में तत्कालीन युवा कांग्रेस […]

कोलकाता. धर्मतल्ला में सीइएससी कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की शहीद सभा की तैयारी शुरू हो गयी हैं. शहीद सभा के लिए बुधवार को सांसद व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बक्शी की आगुवाई में मंच बांधने का काम शुरू हो गया. उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई, 1992 में तत्कालीन युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राइटर्स अभियान का आह्वान किया था. राइटर्स अभियान के दौरान पुलिस की गोली से युवा कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. उसी दिन के बाद तृणमूल कांग्रेस इस दिन को शहीद दिवस के रूप में पालन करती आ रही है. इस दिन मंच से सुश्री बनर्जी शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करती हैं. इस सभा को तृणमूल कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जाता है. चूंकि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव है. इस कारण इस सभा से सुश्री बनर्जी द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत मानी जा रही है, हालांकि लगभग एक माह पहले से ही तृणमूल कांग्रेस के हर स्तर के नेता अपने जिले में सभा को सफल बनाने के लिए लगातार सभाएं कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि इस वर्ष की शहीद सभा ऐतिहासिक होगी तथा इस सभा में पूर्व वर्षों की तुलना में ज्यादा लोग आयेंगे. सभा के माध्यम से सुश्री बनर्जी अपनी चार साल की सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें