कोलकाता. एक बार फिर कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को जाली नोटों की बड़ी खेप सहित आरोपी को दबोचने में सफलता मिली है. करीब 10 लाख रुपये के जाली नोटों सहित पकड़े गये आरोपी अब्दुल मोजाम को शनिवार को अदालत में पेश करने पर उसे 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. कोलकाता पुलिस के डीसी एसटीएफ अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी झारखंड के साहेबगंज का निवासी है. वह शुक्रवार को चांदनी मार्केट इलाके में स्थित एक मोबाइल दुकान से करीब 20 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश कर रहा था. संदेह होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 10 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में महानगर आया था. वह जाली नोटों को किसी को सप्लाई करने के इरादे से आया था या किसी दूसरी वजह से यह जांच का विषय बना हुआ है. एसटीएफ अधिकारी आरोपी अब्दुल के साथियों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने इस संभावना को खारिज नहीं किया है कि वह जाली नोटों के किसी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हो. डीसी एसटीएफ अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मामले के हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है. आरोपी के प्राथमिक बयान की जांच की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाली नोट के आरोपी को पुलिस हिरासत
कोलकाता. एक बार फिर कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को जाली नोटों की बड़ी खेप सहित आरोपी को दबोचने में सफलता मिली है. करीब 10 लाख रुपये के जाली नोटों सहित पकड़े गये आरोपी अब्दुल मोजाम को शनिवार को अदालत में पेश करने पर उसे 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement